Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खेत मे खड़ी हरे मक्के की फसल को अराजकतत्वों ने काटकर किये नष्ट

 


बलिया : खेतों में लहलहा रही हैं मक्के की हरी फसल को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा काटकर जमीन पर गिरा दिया गया है इससे मक्के की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। प्रकरण में पीड़ित किसानों ने फोन कर 112 नंबर पीआरबी वैन को मौके पर बुलाया जिन्होंने मौके मुआयना के बाद पीड़ित किसानों से बैरिया थाने में जाकर तहरीर देने को कहा जिसके क्रम में किसान ददन वर्मा व राधेश्याम तिवारी निवासी हनुमानगंज ने थाने में तहरीर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय हैं कि हनुमानगंज निवासी ददन वर्मा व राधेश्याम तिवारी ने लगभग 2 बिग्घा में चैती मक्के का फसल बोया था। जो तैयार होने की स्थिती में थी उसे गुरुवार की रात अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा काटकर जमीन पर गिराकर तहसनहस कर दिया गया । सुबह जब दोनों किसान अपने अपने खेत मे गए तो फसल पूरी तरह नष्ट देखकर परेशान हो गए और इसकी सूचना 112 नम्बर पीआरबी वैन को दी। इस संदर्भ में प्रभारी कोतवाल सुशील दुबे ने बताया कि पीड़ित किसानों ने मक्के की हरी फसल काटकर नुकसान किया गया है इसकी जांच की जा रही है जांचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।



By- Dhiraj Singh

No comments