Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरयू नदी में डूबे गुड्डू गुप्ता का तीसरे दिन मिला शव



 रेवती (बलिया) । तिलापुर घाट के सामने महाशिवरात्रि के दिन नाव से गिरकर सरयू नदी में डूबे थाना क्षेत्र के झरकटहा गांव निवासी गुड्डू गुप्ता (32) का शव शुक्रवार को तीसरे दिन तिलापुर से डेढ़ किलो मीटर पूरब नदी में किनारे उतारा हुआ मिला।

गुड्डू गुप्ता महाशिवरात्रि पर गांव के कुछ लोगो के साथ नदी उस पार बिहार के बाबा महेंद्रनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक कर नाव से वापस गांव आ रहा था। तिलापुर घाट के सामने बीच नदी में अचानक  नाव से नदी में गिर कर डूब गया।

थानाध्यक्ष प्रंशात चौधरी ने बताया गुड्डू गुप्ता को पहले से मिर्गी आती थी । जलाभिषेक के बाद नाव से आते समय मिर्गी आने से नदी में गिर गया। तिलापुर से गोपालनगर दियारा व मांझी तक नदी में तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान शुक्रवार को दिन में डेढ़ किलो मीटर पूरब नवकागांव के सामने नदी में शव उतराया हुआ मिला। मौके पर पहुंचे एस आई अवलेह त्रिपाठी द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल बलिया भेज दिया गया। मृतक के अंशिका 2 साल तथा विक्की 2 माह ,दो बच्चें है। पत्नी सोनी देवी का रोते रोते बुरा हाल है।


पुनीत केशरी

No comments