शहिद नायक का मनाया गया 37वां शहादत दिवस
मनियर, बलिया। क्षेत्र के भेखरिया निवासी स्वर्गीय कृष्ण कुमार सिंह का शुक्रवार कम्पोजिट विद्यालय भेखरिया पर 37वां शहादत दिवस मनाने का कार्यक्रम रखा गया। जनपद चंदौली के चकियां में सीआरपीएफ में उप निरीक्षक के पद पर तैनात राम अवध सिंह यादव ने दार्जिलिंग में नायक सूबेदार के पद पर कार्यरत रहते हुए 28 फरवरी 1988 को शहीद हुए स्वर्गीय कृष्ण कुमार सिंह के चित्र पर पुष्प व माला चढ़कर नाम आंखों से सलामी दी तत्पश्चा विधायक केतकी सिंह के प्रतिनिधि (ससुर) विश्राम सिंह ने फूलमाला चढ़कर शोक संवेदना व्यक्त किया। चंदौली से पहुंचे उप निरीक्षक राम अवध सिंह यादव ने बताया कि शासन का आदेश है की शहीद हुए जवानों के उनके गांव पर जाकर उनकी शहादत दिवस मनाई जाए बताया जाता है कि दार्जिलिंग में सी आर पी एफ के 54 बटालियन में नायक सुबेदार के पद पर कार्यरत थे 28 फरवरी 1988 को अपने जवानो के साथ पेट्रोलिंग मे निकले थे कि आतंकवादीयों द्वारा किये गये बम ब्लास्ट में सहिद हो गये। शहीद जवान के परिजन को शहादत दीवस मनाने आये उप निरीक्षक ने अंग बस्त्र दिया इस मौके पर बिश्राम सिंह, मंटू सिंह, छेदी सिंह, ललन सिंह, टुनटुन सिंह, अंशु सिंह, सतीश सिंह , राजेश सिंह , कन्हैया सिंह, कमलेश उपाध्याय, चुली बाबा, संतोष उपाध्याय, पवन सिंह, शारदनन्द सहनी, संजय सिंह, सत्यनारायण पटेल, त्रिलोकी यादव आदि रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments