चोरों ने उप डाकघर को बनाया निशाना, चोरी की घटना को दिया अंजाम
मनियर, बलिया। पोस्ट ऑफिस मनियर के कर्मचारी उस समय दंग रह गये जब ड्यूटी पर सोमवार को आए तो पोस्ट ऑफिस का दरवाजा टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। तत्काल पुलिस सहित अपने उच्च अधिकारीयों को सुचना दी सूचना के बाद पुलिस सहित उप डाकघर बलिया के एस डी हर्षित जायसवाल पहुंचे तथा मौके की छानबीन की। डाक कर्मियों ने पोस्ट ऑफिस से यूपीएस 48 वोल्ट, इनवर्टर 24 वोल्ट, स्टेप्लाइजर 3kv के चोरी होने की तहरीर मनियर थाने पर दिए हैं। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की भांति शनिवार को डाक कर्मचारी पोस्ट ऑफिस बंद करके अपने घर चले गए थे। रविवार के दिन छुट्टी थी। सोमवार के दिन जब ऑफिस खोलने गए तो ऑफिस का दरवाजा टूटा हुआ पाया । उप डाकपाल मनियर नंदलाल प्रसाद ने चोरी की तहरीर थाने में दी है ।डाक कर्मियों का कहना है कि चोरो ने पीछे से रेलिंग के सहारे मनियर स्थित चांदू पाकड़ धर्म सिंह कटरा में प्रवेश कर एवं पोस्ट ऑफिस की मेन दरवाजा का ताला तोड़कर डाकघर में प्रवेश कर गए ।अनुमान लगाया जा रहा है कि डाकघर के मुख्य दरवाजा को तोड़कर पूरब की दिशा में रेलिंग से नीचे उतर गए होंगे क्योंक डाकघर के द्वितीय फ्लोर पर चढ़ने के लिए सीढ़ी के पास लगा चैनल लाक पाया गया। डाकघर में कंप्यूटर यंत्रों की छेड़ छाड़ कि गयी चोरी होने के कारण कार्य दिन भर प्रभावित रहा ।इसकी सूचना डाक कर्मियों ने अपने उच्च अधिकारियों को भी दी। इस संदर्भ में थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे के अनुपस्थिति में चार्ज देख रहे चंद्रहास राम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चोरी की तहरीर मिली है। मौके पर पुलिस गई एवं जांच पड़ताल की। इस मामले का खुलासा करने के लिए टीमें लगी हुई है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments