जाम के झाम से बैरिया व रानीगंज बाजार के लोग परेशान, जिम्मेदार मौन
बलिया : जाम के झाम से बैरिया बाजार के लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं वही सोनबरसा अस्पताल, बैरिया तहसील, रानीगंज बाजार व सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन जानें वालो को जाम के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। बैरिया में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं होने व बैरिया पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों की शिथिलता के चलते वाहन चालक आड़े तिरछे कहीं भी वाहन खड़े कर दे रहे हैं। ऊपर से सड़कों की पॉटरियो का अतिक्रमण कोढ़ में खाज बना हुआ है। एक पखवाड़ा पूर्व तत्कालीन एसएचओ रामायण सिंह व ई रिक्शा चालकों की बैठक में मौजूद उपजिलाधिकारी बैरिया ने ई रिक्शा वालों को व्यवस्था दी थी कि किस रूट का ई रिक्शा कहा खड़े होंगें। एक पखवाड़ा के भीतर ही इस व्यवस्था को ई रिक्शा वालों ने तोड़ दी है जहाँ तहा ई रिक्शा खड़ा कर सवारी उतारने चढ़ाने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही हैं। वही नगर पंचायत बैरिया द्वारा कक्षप गति से कराए जा रहे नाली का निर्माण कार्य भी जाम का कारण बना हुआ हैं। बैरिया के जागरूक लोगों ने उपजिलाधिकारी बैरिया व क्षेत्राधिकारी बैरिया का ध्यान अपेक्षित करते हुए बैरिया के लोगों को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए उचित कार्यवाई करने की मांग की है।
By- Dhiraj Singh
No comments