स्कार्पियों ने बाइक में मारी टक्कर,युवक की मौत,एक घायल, मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहा था वापस
गड़वार (बलिया) सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरुआरबारी- बांसडीह मुख्य मार्ग पर बभनौली मोड़ के समीप शनिवार की देर रात्रि एक बजे करीब मोटरसाईकिल व स्कार्पियो के टक्कर में मोटरसाईकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।जहां एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मऊ रेफर कर दिया। मऊ से भी वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। जहां ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। गड़वार निवासी प्रद्युम्न साहनी (25)पुत्र स्व.लालमोहर अपने भांजे गोलू निवासी रामपुर चिट के साथ बाइक द्वारा शनिवार शाम को मनियर एक मांगलिक कार्यक्रम (बारात ) में सम्मिलित होने के लिए गया था। वहां से आधी रात को लौटते समय बेरुआरबारी- बांसडीह मुख्य मार्ग पर बभनौली मोड़ के समीप विपरित दिशा से आ रही एक स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया। जिससे घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे से दूसरे बाइक पर आ रहे घायल युवकों के दोस्तों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले गए। वहीं घटना के बाद स्कार्पियो चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।गंभीर रूप से घायल प्रद्युमन साहनी को मऊ के लिए रेफर कर दिया। मऊ से भी चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां ले जाते समय प्रद्युम्न ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे घायल युवक गोलू का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृत युवक मजदूरी का काम करता था। वह अविवाहित था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments