होली पर्व पर नगर पंचायत कर्मियों में वस्त्र वितरित
रेवती (बलिया)। होली पर्व पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को नगर पंचायत रेवती के कार्यालय परिसर में अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय 'कनक पाण्डेय' द्वारा निकाय में नियमित, संविदा तथा आउटसोर्स पर कार्यरत 94 पुरुष व 33 महिला कुल 127 कर्मियों को वस्त्र वितरण किया गया।
अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा होली पर्व पर नगर में प्रकाश, साफ - सफाई व जलापूर्ति आदि व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर लिपिक राधेश्याम वर्मा, वसीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी, राजकुमार चौहान, गोलू पटेल, नसीम आदि उपस्थित रहे।
पुनीत केशरी
No comments