घघरौली गांव में लगी आग से 10 लोगों के 15 झोपड़िया सहित एक दर्जन बकरिया जली
रेवती (बलिया) क्षेत्र के विशुनपुरा ग्राम सभा के घघरौली पुरवे में बृहस्पतिवार को दिन में लगी आग में दस परिवारों की 15 झोपड़िया तथा उनमें रखे घर गृहस्थी के सारे सामान, नगद, बाइक आदि जलकर नष्ट हो गए। आग लगी कि इस घटना में एक दर्जन बकरिया जलकर मर गयी तथा एक गाय भी झुलस गई।
जानकारी के अनुसार घघरौली के उक्त पुरवा निवासी बृजेश राजभर की झोपड़ी में अज्ञात कारण से आग की लपटें निकलने लगी। बस्ती के लोग खेतों की तरफ काम पर गए थे। आसपास के लोग कुछ समझ पाते तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक आग ने विकराल रूप धारण करते हुए राजू राजभर, राजेश राजभर, अशोक राजभर, लाल जी राजभर, उपेंद्र राजभर,शेखर राजभर,रमेश राजभर,उमा राजभर,दिलीप राजभर की कुल 15 झोपड़िया तथा उनमें रखे गए सामानों सहित जलकर नष्ट हो गईं। आग लगी की इस घटना में राजू की बाइक तथा 30 हजार नगद, राजेश की 6 बकरिया, शेखर की चार बकरियां दस हजार नगद,बृजेश राजभर की दो बकरिया जलकर मर गई। वहीं राजेश की एक गाय भी झुलस गई।
पुनीत केशरी
No comments