19 अप्रैल 2025 को है राष्ट्र नायक चंद्रशेखर हाफ मैराथन
बलिया : राष्ट्र नायक चंद्रशेखर मैराथन समिति बलिया के तत्वाधान में सातवां चंद्रशेखर हाफ मैराथन का शुभारंभ दिनांक 19 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को प्रातः 6:00 बजे पचखोरा मोड़ से होना सुनिश्चित है। इसकी जानकारी देते हुए जिला एथलीट एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष इंजिनियर अरूण कुमार सिंह एवं सचिव मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त मैराथन उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन एवं जिला एथलेटिक एसोसिएशन बलिया से पंजीकृत है। श्री सिंह ने बताया कि इस मैराथन में देश के किसी भी राज्य के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों को रहने एवं खाने की निशुल्क व्यवस्था आयोजन समिति की तरफ से की गई है। एथेलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव श्री श्रीवास्तव ने बताया कि मैराथन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आयोजन समिति के सचिव उपेन्द्र सिंह (9450779059) एवं कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा( 9415103016) से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
By- Dhiraj Singh
No comments