खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की सचल टीम ने नवरात्र अभियान के दूसरे दिन टीम ने लिये 6 नमूने
बलिया। नवरात्रि त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की सचल टीम ने अभियान कें दुसरे दिन बुधवार को सब्जी मंडी ओवरब्रिज के नीचे व कासिम बाजार जांच अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने पांच दुकानों से 6 नमूने लिये।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में टीम ने खाद्य पदार्थ की दुकानों से नवरात्र पर बिक्री के लिये रखे पांच दुकानों से रामदाना, सिंघाड़ा का आटा, किशमिश, चायपत्ती व लचिदाना के 6 नमूने लिये।
By- Dhiraj Singh


No comments