Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

13 मई से 24 जून, 2025 तक चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

 


वाराणसी, 06 मई,2025। ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05119/05120 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा वाया गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 13 मई से 24 जून, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार  को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14 मई से 25 जून, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को 07 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05119 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 मई से 24 जून, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान कर बलिया से 13.10 बजे, गाजीपुर सिटी से 14.10बजे, वाराणसी जं. से 14.50 बजे, प्रयागराज जं. से 18.00 बजे, मानिकपुर से 20.05 बजे, दूसरे दिन इटारसीसे 04.15 बजे, खंडवा से 07.25 बजे, भुसावल से 09.10 बजे, जलगांव से 09.37 बजे, नासिक रोड से 12.23बजे, इगतपुरी से 13.45 बजे, कल्याण जं. से 15.20 बजे तथा ठाणे से 15.43 बजे छूटकर लोकमान्यतिलक टर्मिनस 16.45 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 05120 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 मई से 25 जून, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20.15 बजे प्रस्थान कर ठाणे से 20.35 बजे, कल्याण जं. से 21.10 बजे, इगतपुरी से 23.30 बजे, दूसरे दिन नासिक रोड से 00.13 बजे, जलगांव से 03.00 बजे, भुसावल से 03.40 बजे, खंडवा से 06.00 बजे, इटारसी से 09.20 बजे, मानिकपुर से 16.30 बजे, प्रयागराज जं. से 18.45 बजे, वाराणसी जं. से 21.35 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.10 बजे तथा तीसरे दिन बलिया से 00.10 बजे छूटकर छपरा 01.15 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 तथा एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

By Dhiraj Singh 

No comments