बलिया में एआरपी की परीक्षा भी पास नहीं कर पाए 24 शिक्षक
बलिया। बेसिक शिक्षा विभाग में अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के पदों पर चयन के लिए हुई परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। पहले चरण की परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले 92 शिक्षकों में 68 ने सफलता पाई है, जबकि 24 गुरुजन फेल हो गए है। लिखित परीक्षा में सफल शिक्षक 06 मई 2025 प्रातः 9 बजे माइक्रो टीचिंग के लिए विकास भवन बलिया पर उपस्थित होंगे। वहीं, माइक्रो टीचिंग में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 07 मई 2025 को प्रातः 9 बजे से विकास भवन बलिया पर होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जिले में एआरपी के पद पर तैनात शिक्षकों का कार्यकाल 31 मार्च 2025 को समाप्त होने के बाद वह अपने मूल विद्यालय में एक अप्रैल 2025 से मूल पद पर काम करने लगे है। एआरपी की नवीन चयन प्रक्रिया के तहत नगर और जिले के 17 ब्लॉकों में एआरपी का 82 पद रिक्त है। इसके लिए जिले के पात्र शिक्षकों से आवेदन मांगे गए थे।
प्रथम चरण में 120 शिक्षकों ने आवेदन किया था, लेकिन लिखित परीक्षा में 92 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था, 28 ने परीक्षा छोड़ दी थी। लिखित परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों का परीक्षा परिणाम बेसिक शिक्षा विभाग ने घोषित किया गया है। परीक्षा में बैठने वाले 68 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें हिंदी विषय में सात, सामाजिक विषय में 22, अंग्रेजी में छह, गणित में 18 और विज्ञान विषय के 15 शिक्षक शामिल हैं। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी बलिया के आदेश के क्रम में 02 मई 2025 को जनपद बलिया में एआरपी के रिक्त 82 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा हुई थी। सफल अभ्यर्थियों को माइक्रो टीचिंग के लिए विकास भवन बलिया पर 06 मई 2025 को प्रातः 09 बजे उपस्थित होना है। माइक्रो टीचिंग में सफल अभ्यर्थी 07 मई 2025 को साक्षात्कार के लिए प्रातः 9:00 बजे विकास भवन बलिया पर उपस्थित होंगे।
By Dhiraj Singh
No comments