30 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन मे अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण व अन्य मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत *श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा महोदय* के पर्यवेक्षण व *श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर श्री गौरव कुमार शर्मा महोदय* व *प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर श्री प्रवीण कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व मे थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम को मिली सफलता।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
उल्लेखनीय है कि दिनांक 05.05.2025 को *प्र.नि. श्री प्रवीण कुमार सिंह* के नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम के प्रशि0उ0नि0 प्रशान्त दूबे मय फोर्स द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर ग्राम लिलकर में छोटी नदी के किनारे अवैध कच्ची देशी अपमिश्रित शराब बना रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु
दबिस दी गयी दबिश के दौरान *01 नफर अभियुक्त श्यामदेव राजभर पुत्र बालखीरा राजभर निवासी ग्राम सीसोटार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया उम्र 40 वर्ष* को पकड़ लिया गया । जबकि उसके 02 साथी अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये । पकड़े गये उक्त से मौके से भागे गये व्यक्तियो का नाम पता पूछा गया तो भागे गये व्यक्तियो का क्रमशः नाम 1. बन्टी बिन्द पुत्र स्व0 भीखी बिन्द निवासी ग्राम लिलकर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया 2.अनिल बिन्द पुत्र सुबाष बिन्द निवासी ग्राम लिलकर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया बताया पकडे गये व्यक्ति श्यामदेव राजभर से पूछताछ करने पर बताया कि मैं व भाग गये व्यक्तियों बन्टी बिन्द व अनिल बिन्द द्वारा मिलकर अवैध कच्ची शराब नदी के किनारे छिपकर बनाते हैं तथा शराब में नौसादर, यूरिया एवं फिटकरी मिलाते हैं जिससे कच्ची शराब में नशा तीव्र हो जाये । बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण कच्ची शराब की विक्री ज्यादा होती है हम लोग चोरी छिपे शराब को बिहार राज्य व आस पास के गांव मे शराब ले जाकर बेच देते है जिससे अच्छा खासा पैसा मिल जाता है। जिसको हम लोग आपस में बराबर बराबर बाट लेते है उसी पैसे से हम लोग अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
मौके पर आस पास तलाशी ली गयी तो 02 प्लास्टिक की जरिकेन नीली व सफेद रंग का जिसमे क्रमशः 15-15 अवैध अपमिश्रित शराब कुल 30 लीटर कच्ची शऱाब, गैस चूल्हा के ऊपर रखे लोहे के ड्रम के ऊफर तशली/पतली के बीच मे छेद करके प्लास्टिक की पाईप लगाकर प्लास्टिक के जरिकैन मे पाइप डाला हुआ मिला, मौके पर नौसादर, यूरिया, फिटकरी, प्लास्टिक की पालीथीन में बरामद हुआ तथा एक गैस सिलेण्डर जो गैस चूल्हा से लगा हुआ बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति से बरामद अवैध अपमिश्रित शराब उपकरण, नौसादर , यूरिया, फिटकरी व 15-15 लीटर वाले हरे रंग के 05 खाली डिब्बे व 02 प्लास्टिक की नीले रंग का ड्रम बरामद हुआ जिसमे काफी मात्रा में लहन भरा है करीब 200 लीटर लहन नष्ट किया गया। कड़ाई से पूछताछ किया गया तो पकड़े हुए व्यक्ति ने बताया कि यह जो कच्ची शराब आपने बरामद की है उसे हम तीनो ने मिलकर तैयार की है जिसे लेकर हम बेचने के लिए बिहार जाने वाले थे किन्तु आपने पकड़ लिया पकड़े गये । अभियुक्तगण का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 60(1),60(2) Ex Act व 274 बी0एन0एस0 का दण्डनीय अपराध है का बोध कराते हुए *समय 04.15 बजे* वजाफता बकायदा हिरासत पुलिस मे लिया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 125/2025 धारा 60(1),60(2) Ex Act व 274 बी0एन0एस0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0-125/2025 धारा 60(1),60(2) Ex Act व 274 बी0एन0एस0 थाना सिकन्दरपुर, जनपद बलिया
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. श्यामदेव राजभर पुत्र बालखिरा राजभऱ निवासी सिसोटार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
*वांछित अभियुक्त का नाम पता--*
1. बन्टी बिन्द पुत्र स्व0 भीखी बिन्द निवासी ग्राम लिलकर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
2. अनिल बिन्द पुत्र सुबाष बिन्द निवासी ग्राम लिलकर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
*बरामदगी-*
1. 02 गैलन में 15 – 15 लीटर कुल 30 लीटर अबैध कच्ची देशी शराब
2. 02 किग्रा0 यूरिया, 250 ग्राम फिटकरी व 250 ग्राम नौसादर
3. 15-15 लीटर वाले हरे रंग के 05 खाली डिब्बे
4. 02 प्लास्टिक के नीले रंग का ड्रम जिसमे काफी मात्रा में भरा हुआ लहन मात्रा करीब 200 लीटर ( लहन को नष्ट किया गया )
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रशि0 उ0नि0 प्रशान्त दूबे थाना सिकन्दरपु, बलिया
2. हे0का0 दिनेश कुमार सिंह थाना सिकन्दरपु, बलिया
3. कां0 अमित पटेल थाना सिकन्दरपु, बलिया
यह जानकारी बलिया पुलिस की सोशल मीडिया सेल की ओर से जारी किया गया है।
By Dhiraj Singh
No comments