विद्युत उपकेन्द्र में बुधवार को पैनल ब्रेकर बदलने को लेकर 9 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
रतसर (बलिया) स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र पर ब्रेकर और पैनल बदलने के कारण सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके कारण उपकेन्द्र से जुड़े पूर्वी,टाउन एवं दक्षिणी फीडर से जुड़े 150 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। उप खण्ड अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र के ब्रेकर और पैनल बुरी तरह से जर्जर हो गया था जिसके कारण आए दिन विद्युत फाल्ट होती रहती थी। नया पैनल एवं ब्रेकर लगने से प्रोटेक्सन सिस्टम सही रहेगा साथ ही ट्रांसफार्मर भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि बिजली कटौती की अवधि में ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों का प्रयोग करें और अनुरक्षण कार्य में सहयोग करें।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments