मनियर नगर पंचायत के वोटर आज चुनेंगे अपना अध्यक्ष
मनियर, बलिया। नगर पंचायत मनियर के अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को बांसडीह इंटर काॅलेज से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई। नगर पंचायत मनियर के निर्वाचित अध्यक्ष के निर्वाचन को न्यायालय द्वारा रद्द करने के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है। सपा, भाजपा समेत दो निर्दल समेत कुल चार प्रत्याशी मैदान में है। नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कुल 19,438 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 10,092 पुरुष तथा 9,346 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए कुल 7 केंद्रों पर 25 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 8 बूथ संवेदनशील, 13 अति संवेदनशील तथा 4 बूथ अति प्लस संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। मतदान को लेकर 25 बूथों पर 100 मतदानकर्मियों की तैनाती की गई है। जबकि 25 मतदानकर्मियों को अतिरिक्त रूप से विशेष परिस्थितियों के लिए रिजर्व रखा गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मतगणना 5 मई को बांसडीह इंटर कॉलेज में की जाएगी। इस मौके पर एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा, एडीएम अनिल कुमार, निर्वाचन अधिकारी देवमणि मिश्र, अप निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार राव, एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी, क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार, कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
000
डीएम ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के साथ नगर पंचायत, मनियर में मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। यहां शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव होना है। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल बांसडीह इंटर कॉलेज का भी डीएम ने निरीक्षण किया।
000
पुलिस व पीएसी के जवान करेंगे निगाहबानी
नगर पंचायत मनियर में शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए दो क्षेत्राधिकारी, तीन थाना प्रभारी निरीक्षक, 21 उपनिरीक्षक, 80 कांस्टेबल, 25 महिला आरक्षी, 150 पीएसी जवान, 50 होमगार्ड जवान मुस्तैद रहेंगे।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments