टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य बने कौशल कुमार गोंड :भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय ने कौशल को दो साल के लिया किया नियुक्त
गड़वार (बलिया) भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय नई दिल्ली उत्तर-प्रदेश पूर्वी परिमंडल गोरखपुर में कौशल कुमार गोंड को टेलीफोन सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। टेलीफोन सलाहकार समिति (टीएसी) में सदस्य के तौर पर कौशल की नियुक्ति दो साल के लिए की गई हैऔर उनका कार्यकाल दो साल या अगले आदेश जारी होने तक रहेगा। टीएसी में बतौर सदस्य नियुक्ति मिलने के बाद कौशल ने बताया कि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग का दायित्व मिलना उनके लिए सम्मान की बात है। वह दूर संचार विभाग में विशेष तौर से देश के अंदरूनी क्षेत्रों में होने वाली समस्याओं और लोगों के सामने आने वाली कई दूर संचार से जुड़ी चुनौतियों को सरकार के सामने रखेंगे जिससे कि इसे दूर किया जा सके। उन्होंने बताया कि टेलीफोन सलाहकार समिति (टीएसी)भारत सरकार की उच्च स्तरीय समिति है।दूर संचार से जुड़े मुद्दों पर काम करने के लिए दूर संचार मंत्रालय द्वारा यह नियुक्तियां सीधे तौर पर की जाती है। कौशल कुमार स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनौली गांव के निवासी है। इनके मनोनयन से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। इनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में सांसद सनातन पांडेय, फेफना विधान सभा के विधायक संग्राम सिंह यादव,पूर्व प्रधान राजेश बिंद,प्रदीप भारती, भूपेंद्र गोंड,राघवेंद्र पांडेय,गजेंद्र यादव,वीरेंद्र प्रजापति,धनन्जय मौर्य,दीनदयाल मौर्य आदि सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments