नगर पंचायत में आरसीसी सड़क और कवर्ड नाली का चेयरमैन ने किया शिलान्यास
रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नम्बर नौ एपीजे अब्दूल कलाम नगर में आरसीसी सड़क एवं कवर्ड नाली का शिलान्यास शुक्रवार को किया गया। शिलान्यास चेयरमैन अजय राजभर एवं वरिष्ठ समाजसेवी प्रदेश उपाध्यक्ष सुभासपा एवं चेयरमैन प्रतिनिधि पवन सिंह ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर पवन सिंह ने कहा कि वार्ड नम्बर नौ के धनन्जय राजभर के घर से अमरनाथ गुप्ता के घर तक आरसीसी रोड व कवर्ड नाली निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया। उन्होंने बताया कि सांसद निधि से बनने वाले 100 मीटर आरसीसी सड़क एवं कवर्ड नाली का निर्माण साढ़े छःलाख रुपए की लागत से किया जा रहा है।चेयरमैन अजय राजभर ने कहा कि सांसद निधि के इस योजना का शिलान्यास होने से इस वार्ड की जनता काफी खुश है। उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से इस रोड के निर्माण की मांग लोगों द्वारा की जा रही थी। नगर पंचायत अध्यक्ष अजय राजभर ने अपनी बोर्ड की बैठक में स्वीकृति प्रदान करते हुए इसका शिलान्यास किया। इस अवसर पर वार्ड नं०नौ के सभासद राजू जी, समाजसेवी आजाद सिंह,धनन्जय राजभर,मंटू राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय
No comments