तिलापुर दत्तहा भूमिगत पम्प कैनाल से सिंचाई के लिए पानी की सप्लाई शुरू होने से किसानों में हर्ष
रेवती (बलिया)। सरयू नदी के तट पर तिलापुर दत्तहा भूमिगत पम्प नहर (कैनाल) परियोजना का कार्य पूर्ण होने से 14 गांवों के 680 परिवार सिंचाई सुविधा से लाभान्वित हो रहें हैं।
सरयू नदी के दियरांचल के किसानों को सिंचाई सुविधा के टीएस बंधा के सरयू नदी तट पर तिलापुर दत्तहा भूमिगत पम्प नहर कैनाल परियोजना की स्वीकृति 2022 वित्तीय वर्ष में मिली। इस भूमिगत पम्प कैनाल परियोजना के लिए 30,23 करोड़ की प्रोजेक्ट की शासन से हरी झंडी मिली। 2024 में परियोजना का पूर्ण होना था। किन्तु 17,8 किलोमीटर लंबे पाईप बिछाने , हुसेनाबाद पावर प्रोजेक्ट से तिलापुर तक विद्युत पोल बिछाने, ट्रांसफार्मर आदि का कार्य में विलंब के चलते मार्च 2025 में परियोजना का कार्य पूरा हो पाया। परियोजना के अंतर्गत तिलापुर में स्टोर रूम,पावर हाउस कार्यालय, कर्मचारी आवास,बिजली सप्लाई के लिए पावर हाउस आदि का कार्य पूर्ण हो चुका है।
लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता संजय यादव ने बताया कि 23 मार्च 2025 से किसानों की सिंचाई के लिए पानी सप्लाई का कार्य नियमित शुरू हो गया है।
पुनीत केशरी
No comments