बिजली बिल सुधारने के लिए लगाया गया कैंप
मनियर, बलिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को आदर्श नगर पंचायत मनियर के भूमि विकास बैंक बांसडीह के चेयरमैन व नगर पंचायत मनियर चेयरमैन बुचिया देवी के प्रतिनिधि कुंवर विजय सिंह पप्पू के दरवाजे पर विद्युत विभाग के एक्सईएन राजकुमार सिंह, एसडीओ बांसडीह विवेक सिंह,जे ई चंदन कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, अभिमन्यु, भारतीय स्टेट बैंक के सहायक प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय बलिया नितेश सिंह, भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक मनियर लोकेश यादव ने कैंप लगाया। कैंप में बिजली विभाग के कर्मचारी ने लोगों के बिजली बिल चेक किया ।वहीं कई उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि मेरा बिल जमा है इसके बावजूद भी बिजली बिल आ रहा है । वह यह भीआरोप लगाया कि बिजली बिल बढ़ कर आ रहा है। एक्सईएन राजकुमार सिंह ने बताया कि मैं यहां पर जिनकी शिकायत है शिकायत पत्र ले लिया हूं ।उसकी जांच करके बिजली बिल सुधार किया जाएगा शिकायत के आधार पर कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की गई है ।इसके अतिरिक्त हर बुधवार के दिन पावर हाउस पर एसडीओ 10 बजे से 12:00 बजे कैंप करेंगे। वहीं इस कैंप में विशेष रूप से जोर दिया गया कि पीएम सूर्यम के घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जो बिजली कनेक्शन धारी है उनको सोलर पैनल लेने पर बैंक द्वारा 90% का छूट मिल रहा है। इस मौके पर कीर्ति सोलर पावर सॉल्यूशन एनसीसी तिराहा तिखमपुर बलिया के कर्मचारी भी मौजूद रहे ।पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना फाइनेंस ईएमआई के आसान किस्तों पर उपलब्ध है। मात्र 6.75 प्रतिशत ब्याज पर सोलर पावर का लोन हो रहा है। कुमार विजय सिंह ने कहा की कोई भी कर्मचारी उपभोक्ता के घर में बिना उसके अनुमति का प्रवेश नहीं कर सकता है इस मौके पर कुंवर विजय सिंह पप्पू,श्रीनिवास मिश्र, योगेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments