द होराइजन स्कूल गड़वार में तीन दिवसीय तफ़रीह समर कैंप का हुआ आगाज
गड़वार (बलिया) क़स्बा स्थिति द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर गड़वार बलिया में तफरीह समर कैम्प का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य एस. सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। यह कैंप 21 मई से 23 मई 2025 तक चलेगा।
कैंप के माध्यम से बच्चों को कराटे, वॉलीबॉल,क्रिकेट, बैडमिंटन,इंडोर गेम्स,कुकिंग, डांस, मेहंदी,आर्ट एवं क्राफ्ट,करम,टेबल टेनिस,चेस आदि पर्सनालिटी डेवलपमेंट करना है। कैंप का उद्देश्य छात्रों में छिपे स्किल और कलाओं को उभारना है। प्रधानाचार्य एस. सिंह ने कहा कि किताबों से दूर होकर तीन दिनों तक मस्ती करना और अन्य खेलों मे एक्टिविटी रुचि लाना ही इस कैंप का मुख्य उद्देश्य है। वही विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह जी ने सभी बालक बालिकाओं कों हार्दिक एवं शुभकामनायें दी।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments