Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्रभक्तों की निकली टोली, तिरंगामय हुई बागी भूमि

 



सैकड़ों लोगों ने नगर भ्रमण कर सेना के शौर्य व अदम्य साहस के सम्मान में लहराया तिरंगा




बलिया: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी आतंकियों के विरुद्ध भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर सैन्य जवानों के अदम्य साहस व पराक्रम के सम्मान में शुक्रवार को नगर के ऐतिहासिक क्रांति स्थल टाउन हाल से भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह, राज्य सभा सांसद नीरज शेखर, बांसडीह की विधायक केतकी सिंह, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में आमजन, पूर्व सैनिक, युवा वर्ग एवं मातृशक्ति ने 101 मीटर के तिरंगे के साथ पद यात्रा में भाग लिया। इस दौरान बागी भूमि पर उतरी राष्ट्रभक्तों की टोली से पूरा नगर तिरंगामय हो गया। यात्रा स्टेशन रोड, मालगोदाम रोड, एलआईसी रोड, विजय सिनेमा रोड, शहीद पार्क से सेनानी उमाशंकर चौराहा से होते हुए फिर टाउन हाल पर आकर संपन्न हुआ। इस दौरान लोगों का जोश देखते बन रहा था। हाथों में तिरंगा लिए लोगों के भारत माता के जयकारे से पूरा शहर गुंजायमान हो गया। प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सैनिकों, वायुसेना, नौसेना और सभी सुरक्षा बलों को नमन करते हुए कहा कि भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है। कहा आज जो भी भारत की तरफ उंगली उठा कर देखेगा, भारत की बहन बेटियों के सम्मान के विरुद्ध उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य करेगा उसका अंत बहुत बुरा होगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में हमारी सेना ने आतंकवाद के विरुद्ध पराक्रम और दृढ़ता का परिचय दिया है। हमारी सेनाओं ने विश्व को यह संदेश दिया है कि भारत अब मौन नहीं रहेगा और हर स्थिति में मुंहतोड़ जवाब देगा। शौर्य तिरंगा यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारी एकजुट आस्था व शहीदों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। हर हाथ में तिरंगा से हर दिल में भारत माता के प्रति प्रेम दिखता है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद भरत सिंह, राज्यमंत्री वाल्मीकि तिवारी, चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, रविन्द्र कुशवाहा, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री नारद राय, राम इकबाल सिंह, धनंजय कन्नौजिया, संयोजक जयप्रकाश साहू, सह संयोजक अरुण सिंह बंटू, संतोष सिंह, आशीष सिंह आदि मौजूद रहे।



By- Dhiraj Singh

No comments