पूर्ववर्ती सरकारों ने रोहिणी आयोग की रिपोर्ट पर कोई बात नहीं की,सुभासपा लागू कराएगी
रतसर (बलिया)। सुभासपा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में रविवार को सिकन्दरपुर विधान सभा क्षेत्र के पन्दह ब्लाक स्थित एकभिटिया गांव में चौहान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुभासपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरून राजभर ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रोड मैप तैयार कर लिया गया है। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए संगठन की गतिविधियों को बूथ लेबल तक लेकर जाना है। कार्यक्रम से लौटते समय स्थानीय नगर पंचायत स्थित चेयरमैन प्रतिनिधि पवन सिंह के आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि पूर्व की सरकारों ने ओबीसी 27 प्रतिशत आरक्षण का समान वितरण नही होने दिया। रोहिणी आयोग की कोई बात नही की गई। सुभासपा इसे लागू कराने का प्रयास कर रही है। अरूण राजभर ने बताया कि बाबा साहब डा० भीमराव अंबेडकर के नाम पर खूब राजनीति हो रही है। कांग्रेस ने हमेशा से बाबा साहब का विरोध किया है। जब-जब बाबा साहब अंबेडकर ने पिछड़े,दलित,गरीब, शोषित,अल्प संख्यकों की लड़ाई के लिए संघर्ष किया तो कांग्रेस के साथ ही संघर्ष हुआ। जाति जनगणना पर बोले की सुभासपा जाति जनगणना की हमेशा पक्षधर रही है। मोदी जी एवं योगी जी के शासन में इसे लागू किया गया तो विपक्ष अवाक रह गया है। हमारी पार्टी इसका स्वागत करती है। उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर जी पिछड़ों व वंचित समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है। पीएम आवास योजना में अनियमितता के सवाल पर कहा कि हमारी पार्टी ने साढ़े सोलह लाख पात्र आवास के लिए सर्वे कराया था जिसमें डेढ़ लाख के करीब अपात्र मिले। इसकी जांच करवाई जा रही है कि किस स्तर से गड़बड़ी हुई है। इस अवसर पर चेयरमैन अजय राजभर,जिलाध्यक्ष सुग्रीव राजभर,जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह,कृष्णा गुप्ता,शंभू राजभर, शोभा खरवार, प्रेमशीला,सोनिया देवी,वीरेन्द्र राजभर,नंदू सिंह, अंजनी सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments