विद्युत उपकेन्द्र में बदले गए कन्ट्रोल पैनल और वीसीवी पैनल, मिलेगी निर्बाध बिजली
रतसर (बलिया) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के ओर से निर्बाध आपूर्ति व नगर विद्युतीकरण के लिए 33/11 उपकेंद्र,रतसर का शट डाउन लेकर कन्ट्रोल पैनल और वीसीवी पैनल बदलने के साथ कई अन्य काम पूरे किए गए। इस दौरान आठ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। उपभोक्ताओं को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आपूर्ति नहीं हुई। इस दौरान बिजली पर आधारित दुकानदारों को सर्वाधिक परेशानी हुई। रतसर स्थित 33/11 उपकेंद्र पर कन्ट्रोल पैनल एवं वीसीवी पैनल बदलने के लिए पूर्व में जारी सूचना के अनुसार शनिवार को शटडाउन लिया गया। एसडीओ अनिल कुमार एवं अवर अभियंता कैलाश राव ने पूजन करने के बाद कर्मियों के साथ कन्ट्रोल बदलते हुए मशीन के अन्य पार्ट बदले। साथ ही दक्षिणी फीडर में आउट गोईंग 33 केवी का ब्रेकर पैनल भी बदला गया। विभाग का दावा है कि पुराने पैनल बदलना जरूरी हो गया था। साथ ही साउथ फीडर की आउट गोईंग भी ठीक कराए जाने थे। सभी काम एक-दो घंटे में नहीं हो सकते थे। इसलिए आठ घंटे का शट डाउन लिया गया। इस प्रक्रिया से आगामी दिनों गर्मी में ट्रिपिंग से निजात मिलेगी। निर्बाध बिजली आपूर्ति आसान होगी। आठ घंटे के दौरान कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती होने से उपभोक्ताओं को परेशानी हुई। सर्वाधिक परेशानी बिजली पर आधारित दुकानदारों को हुई। पूरा दिन उनका इंतजार में बीत किया। एसडीओ ने बताया कि अब लोगों को निर्बाध आपूर्ति मिलेगी। पैनल बदलने के लिए जनपद से मिलन कंस्ट्रक्शन के टेक्निशियन मुन्ना सिंह के साथ पूरी टीम लगी हुई थी। साथ ही एसएसओ राजेश यादव के साथ विद्युत उपकेन्द्र की लोकल टीमें भी इस कार्य में जुटी हुई थी।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments