Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में विद्युत हाई टेंशन तार की जद में आने से युवक की मौत, कोहराम

   



बलिया : ग्राम पंचायत शिवपुर कपूर दियर के लगन टोला बस्ती के सामने बीएसटी बंधा पर टूटकर गिरे विद्युत हाईटेंशन तार की चपेट में आने से राजन गुप्ता 40 वर्ष की मौत हो गई। बावजूद आसपास के लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य सोनबरसा ले गए जहां से चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । परिवार का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।

उल्लेखनीय है कि दलकी नंबर एक पंचायत के सुरेमनपुर पुरवा निवासी राजन गुप्ता पुत्र स्वर्गीय अंबिका गुप्ता 40 वर्ष बृहस्पतिवार की सुबह पांच बजे सेमरिया चट्टी स्थित अपना किराना की दुकान खोलने मोटरसाइकिल से जा रहा था कि लगन टोला गांव के सामने बीएसटी बंधे पर लगा ट्रांसफार्मर और ग्यारह हजार तार रात में रास्ते पर गिर गया था। के जद में मोटरसाइकिल आ गई जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई आनन फानन ने उसे चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।




 मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी रेखा देवी 37 साल तीन बेटियां प्रिया 15 साल ,प्रीति 14 साल,परी 10 साल छोड़ गए है जिनके रोते रोते बुरा हाल हो गया है।

 ग्रामीणों की माने तो ट्रांसफार्मर जिस रोड पर रखा था वह टेढ़ा हो चुका था और उसे बदलने के लिए विभाग द्वारा विभाग को अनेक बार कहा गया किंतु से बदला नहीं गया जब भी लाइन खराब होती थी गांव में और कर्मचारी आते थे इस ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए कहा जाता था लेकिन अनसुनी कर देते थे और वही ट्रांसफार्मर तार सहित नीचे गिर गया जिसमें हाई टेंशन वॉल्ट प्रवाहित था इसके चपेट में आकर राजन की मौत हो गई । राजन के भाई पिंटू ने थाना अध्यक्ष दो कोठी को तहरीर देकर बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए मांगती है उसका आरोप है कि ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए ग्रामीण अनेक बार कहे जिस समय घटना घटा उसे समय विभाग का मोबाइल स्विच ऑफ था जिसके वजह से लाइन नहीं कर सका और मेरे भाई का टूटे हुए ट्रांसफार्मर उतार के चपेट में आकर मेरे भाई की मौत हो गई। थानाध्यक्ष शंकर सिंह ने बताया कि तारीख मिल गया है तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


बलिया : बिजली विभाग के एसडीओ अंबुज तिवारी ने मृतक राजन गुप्ता के परिजनों को तात्कालिक सहायता ₹20 हजार दिए साथ ही विभाग से मिलने वाले लाभ को नियमानुसार कार्रवाई के बाद दिलाने का आश्वासन दिया।

 उल्लेखनीय है कि बिजली विभाग के कर्मचारी टूटे हुए तार को जोड़ने व ट्रांसफार्मर चढ़ाने के लिए गए जिसे आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को बंधक बना लिया और उच्चाधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे।जब एसडीओ अंबुज तिवारी मौके पर गए तो ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। जिसमें प्रशासन ने एसडीओ और मृतक के कुछ सगे संबंधी को थाने लेकर गए और वहीं पर वार्ता हुआ तत्पश्चात एसडीओ तत्काल मृतक राजन गुप्ता के रिश्तेदार के खाते में ₹20 हजार ट्रांसफर किया साथ ही विभाग से मिलने वाले अनुदान की कागजी कार्रवाई करने के बाद दिलाने का आश्वासन दिया।



By- Dhiraj Singh

No comments