एक दिन पूर्व मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत
रेवती (बलिया) । मारपीट की घटना में घायल सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर ग्राम निवासी मुन्ना सिंह (45) वर्ष की वाराणसी ट्रामा सेंटर में 22 मई की रात इलाज के दौरान हुई मौत से स्वजनों में मातम छा गया।
बीते 21 मई की शाम जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही आधा दर्जन से अधिक मनबढ़ युवकों ने उनके दरवाजे पर वाद विवाद के दौरान लाठी डंडे से पिटाई कर फरार हो गए। सिर में गंभीर चोट के चलते मुन्ना सिंह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। परिजनों द्वारा आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया गया। वहां से बलिया, मऊ के बाद वाराणसी ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया। 22 मई की रात इलाज के दौरान मुन्ना सिंह की मौत हो गई। मृतक के पिता लल्लन सिंह द्वारा सहतवार थाना में 8 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मृतक के सोनू व अभिषेक दो लड़के हैं। घटना की जानकारी होते ही मृतक की पत्नी मंजू देवी का रोते रोते बुरा हाल है।
पुनीत केशरी
No comments