ट्रक ने मां-बेटे समेत तीन को रौंदा, मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पन्नूगंज थानान्तर्गत बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग पर तेलियापुर गांव में सोमवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े छह वर्षीय मासूम उसकी मां समेत तीन लोगों को रौंदते हुए नहर में जा गिरा। घटना में तीनों की मौके पर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिवार के सदस्यों के साथ ही ग्रामीणों ने नौगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर तीन थानों की पुलिस भी पहुंच गई और लोगों को समझाने में जुटी रहीं।
बताया जा रहा है कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तेलियापुर गांव निवासी इश्तियाक (55) पुत्र स्व.बंधु और अफसर (6) पुत्र शराफत रविवार की शाम को बनौरा मोड़ स्थित अपने घर के पास खड़े थे। वहीं अफसाना (30) पत्नी शराफत घर के सामने बैठकर बर्तन धो रही थी। इसी बीच बेलखुरी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को कुचलते हुए बगल में नहर में कूद गया। घटना में मौके पर ही मां-बेटे समेत तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग को जाम कर दिया। वहीं कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग करने लगे। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर मिश्रा के साथ पन्नूगंज, मांची, रायपुर और रामपुर बरकोनियां थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की सूचना मिलने पर रॉबर्ट्सगंज तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग पर जाम लगा रहा।
By Dhiraj Singh
No comments