जातीय जनगणना शुरू होने पर वैश्य समाज के लोग नाम के आगे वैश्य अवश्य लिखे : वैश्य संदीप गुप्ता
रेवती(बलिया)। पूरे प्रदेश में 26% वैश्य है। बावजूद राजनीतिक दृष्टिकोण से अलग-अलग संख्या दिखाने के कारण हमारी वास्तविक संख्या बल व ताकत रहते हुए भी, हम राजनीतिक, सामाजिक दृष्टि से अन्य समुदायों की तुलना में अभी काफी पीछे है। उपरोक्त बातें अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वैश्य संदीप गुप्ता ने केसरवानी वैश्य सभा रेवती के नगर इकाई की द्वारिका केशरी के आवास पर शुक्रवार को आयोजित पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा की नाम के आगे वैश्य लगाने से हमारी संख्या बल की ताकत से राजनीतिक भागीदारी बढ़ेगी। इस दौरान राजेश गुप्ता,संजय कुमार, सुनील केशरी, शिवजी बजाज, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments