दो युवक सड़क पर खड़ा होकर आनेजाने वाली महिलाओं देखकर गा रहे थे अश्लील गाना व कस रहे थे फब्किया, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बलिया : महिलाओं को देखकर अश्लील गाना गाने वाले व फब्किया कसने वाले दो युवकों को दोकटी पुलिस ने दोकटी दलनछपरा मार्ग से शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।
एसएचओ हरिशंकर सिंह ने बताया कि सतीश यादव पुत्र राधामोहन यादव निवासी मुरारपट्टी थाना दोकटी, वीरेंद्र यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी मुरलीछपरा सड़क पर खड़ा होकर आनेजाने वाली महिलाओं को देखकर गाना गा रहे थे और फब्किया कस रहे थे इसकी सूचना लोगों द्वारा थाने में दी गई। जिसके तत्काल बाद मौके पर पुलिस ने पहुँचकर दोनो को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
By- Dhiraj Singh
No comments