Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अवैध रूप से चकनाली पर किया कब्जा,लोगों में आक्रोष,मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत

 



गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के परशुराम नगर (हनुमान मंदिर तिराहा) स्थित 0.84 एअर ग्रामसभा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है जिसके कारण लोगों में आक्रोष व्याप्त है। बताते चले कि हनुमान मंदिर तिराहे से बाईपास नहर मार्ग पर स्थानीय कस्बा निवासी कपिलदेव सिंह का खेत है उसी से सटे 0.84 एअर जमीन ग्रामसभा की है जिसको उन्होंने कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के आइजीआरएस पोर्टल पर दो बार किया गया जिसको संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने नापी कराकर उक्त ग्रामसभा की जमीन का चिह्वानकर करा दिया था। उसके बावजूद पुनः उन्होंने उक्त जमीन पर कब्जा जमा लिया। शनिवार को ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देकर ग्रामसभा की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की प्रशासन से गुहार लगाई है।



रिपोर्ट: धनेश पाण्डेय

No comments