Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बरवां क्रिकेट क्लब ने जीता चांदपुर प्रीमियर लीग का फाइनल मैच,दामोदर को 72 रनों से दी करारी शिकस्त




गड़वार (बलिया) चांदपुर प्रीमियर लीग के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित फाइनल मुकाबले में बरवां क्रिकेट क्रिकेट क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परमानंद बाबा क्रिकेट क्लब दामोदरपुर को 72 रनों से करारी शिकस्त दी। वरवां टीम ने पहले टास जीतकर तीन ओवरों में सभी विकेट खोकर 134 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी दामोदरपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट खोकर केवल 62 रन पर ढेर हो गई।मैन आफ द मैच का खिताब बरवां टीम के अजीत कुमार को मिला जबकि मैन आफ द सीरीज बरवां टीम के ही मारकण्डेय रहे। अंपायर की भूमिका में बिट्टू सिंह एवं डाक्टर सिंह रहे जबकि स्कोरर बीपी सिंह एवं उद्घोषक की कमान हनी सिंह ने संभाली। इसके पूर्व खेल की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि प्रधान चांदपुर पप्पु पाण्डेय ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में अहम स्थान है। खेलों से शारीरिक,मानसिक व बौद्धिक विकास होता ही है साथ ही खेलों के क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी मिलते है। विशिष्ट अतिथि इंटर कालेज हरिपुर के प्रवक्ता विनय कुमार ने खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही। इस अवसर पर दीपक सिंह, हिमांशु सिंह,विमलेश सिंह, बिट्टू सिंह,अतुल सिंह,सुजीत सिंह, मिंटू,शिवम,शुभम एवं अविनाश सिंह मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments