फर्श पर प्रसव होने के मामले में सीएमओ ने किया अधीक्षक सहित चार का स्थानांतरण, विभागीय जांच के बाद कठोर कार्यवाई का दिया भरोसा
बलिया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सरोज, चिकित्साधिकारी डॉ ब्यास कुमार, स्टाफ नर्स प्रियंका सिंह व कंचन सिंह का गुरुवार की देररात सीएमओ बलिया द्वारा फर्श पर गर्भवती के प्रसव होने के प्रकरण में स्थानांतरण कर दिया गया है वहीं सीएमओ ने विभागीय जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाई की घोषणा की है।
उल्लेखनीय हैं कि गुरुवार की देररात क्षेत्र के लक्ष्मण छपरा गांव निवासी श्रीमती सविता पटेल पत्नी शंकर पटेल प्रसव वेदना से पीड़ित होकर सीएचसी सोनबरसा पहुँची थी जहाँ ड्यूटी पर कोई चिकित्साकर्मी या चिकित्सक मौजूद नही था। गर्भवती का प्रसव अस्पताल के गेट पर ही फर्श पर हो गया था। अस्पताल में ईलाज कराने पहुँचे मिर्जापुर निवासी युवराज सिंह ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जिसके बाद हड़कम्प मच गई। इस घटना की जानकारी होने पर भाजपा के पूर्व सांसद भरत सिंह की पुत्री विजयलक्ष्मी सिंह दोषियों के खिलाफ कार्यवाई करने व उन्हें तत्काल सोनबरसा से हटाने की मांग के साथ सीएमओ को सोनबरसा आने की बात को कहकर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई। घटना के जांच अधिकारी अपर सीएमओ डॉ विजय कुमार यादव सोनबरसा सीएचसी परिसर में शुक्रवार को मौजूद थे। उन्होंने भाजपा नेता विजयलक्ष्मी सिंह को समझाने का प्रयास किया कि इस घटना के समय इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्साधिकारी डॉ ब्यास कुमार व स्टाफ नर्स अस्पताल में ही मौजूद थे जबतक वो लोग आते गर्भवती महिला का प्रसव हो गया था जिसे सुनकर विजयलक्ष्मी सिंह भड़क गई और धरने पर बैठ गई। धरना शुरू होने के लगभग सात घंटे के बाद शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे सीएमओ सीएचसी सोनबरसा पहुँचे जहाँ तथ्यों की जानकारी करने के बाद अधीक्षक डॉ राजेश सरोज का स्थानांतरण सीएचसी सोनबरसा से सीएचसी रिगवन कर दिया, डॉ ब्यास कुमार का स्थानांतरण सीएचसी सोनबरसा से सीएचसी गड़वार (फेफना), स्टॉफ नर्स प्रियंका सिंह का स्थानांतरण सोनबरसा से सीएचसी नरही व कंचन सिंह से सीएचसी सोनबरसा से सीएचसी जयप्रकाश कर दिया। धरने पर बैठी भाजपा नेता विजयलक्ष्मी सिंह को सीएमओ ने आश्वासन दिया कि विभागीय जांच के बाद दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाएगी जिसके बाद विजयलक्ष्मी में अपना धरना समाप्त कर दिया।
दूसरी तरफ सपा विधायक जयप्रकाश अंचल भी धरना स्थल पर पहुँचकर धरना में शामिल हुए और मौके से उच्चाधिकारियों से बात की जबकि बसपा के पूर्व विधायक सुभाष यादव ने भी उच्चाधिकारियों उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। सीएमओ ने बताया कि फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा का कार्य चिकित्साधिकारी डॉ देवनीति सिंह देखेंगे।
By- Dhiraj Singh
No comments