शिव पंचायतन महायज्ञ की तैयारी के संबंध में आयोजित बैठक में यज्ञ के कार्यक्रम के संबंध में हुई चर्चा
रेवती (बलिया)। नगर के दक्षिण टोला वार्ड नंबर 14 स्थित निर्माणाधीन धर्मशाला में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उक्त धर्मशाला में नवनिर्मित मंदिर हेतु शिव पंचायतन महायज्ञ कराने के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श किया गया। यज्ञाचार्य पं हरीश चौबे द्वारा बनाए गए महायज्ञ के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। उक्त महायज्ञ के यज्ञाधीश रामभद्र करपात्री जी महाराज (बालक बाबा) रहेंगे । 2 जून को महायज्ञ की शुरुआत शोभा यात्रा तथा कलश यात्रा के साथ होगी। 3 जून को पंचांग पूजन मंडप प्रवेश, वेदी पूजन आदि, 4 जून को हवन,फल, मिष्ठान,वस्त्र आदि अधिवास के साथ नगर भ्रमण, शैयाधिवास, 5 जून को हवन,शिखर पूजन,प्राण प्रतिष्ठा व पूजन,6 जून को रुद्राभिषेक, शिव विवाह, भव्य श्रृंगार,7 जून को पूर्णाहुति के पश्चात भण्डारा एवं विदाई का कार्यक्रम निर्धारित है। बैठक में नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक कनक पाण्डेय, भाजपा नेता माण्डलू सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, डा. एस बी यादव,राम प्रवेश तिवारी,शम्भू कान्त तिवारी,राम प्रताप तिवारी सहित अन्य लोगों ने महायज्ञ को भव्यता प्रदान करने के सन्दर्भ में विचार प्रस्तुत किया। अध्यक्षता त्रिलोकी नाथ उपाध्याय व संचालन अरूण कुमार तिवारी ने किया।
पुनीत केशरी
No comments