Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नवनिर्मित सड़क में कि गई अनियमितता कि जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

 



मनियर, बलिया : सरकार हमारी रहेगी या तुम्हारी रहेगी, लूट व झूठ के खिलाफ जंग जारी रहेगी । 

उक्त बातें स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को वरिष्ठ लिपिक रवीन्द्र कुमार को नवनिर्मित सड़क की जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग विषयक ज्ञापन देते हुए युवा नेता गोपाल जी ने कहीं । ज्ञापन में दर्शाया गया है कि दो वर्षों से हुए टेंडर की सड़कें जो देवापुर ट्रांसफॉर्मर से टीएस बंधा तक, राधेश्याम सिंह की दुकान से हरिजन बस्ती तक व सुधा तिवारी के घर से विक्रमादित्य सिंह के घर तक की सड़कें अब बनी हैं , जिसका बनते समय आमजन द्वारा काफी विरोध किया गया परन्तु ठेकेदार द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों से मिलीभगत कर सड़क में घोर लूट की गई है। इन सड़कों पर नीचे बोल्डर भी नहीं डाला गया है। सड़कों के दोनों ओर बाँह बननी थी जो नहीं बना है। यही हाल देवापुर वाली पीच सड़क का भी है। ज्ञापन के माध्यम से माँग की गयी है कि कमेटी बना किसी अन्य विभाग से जाँच करवाकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि सरकार की जीरो टोलरेंस की नीति को चरितार्थ किया जा सके । इस मौक़े पर पूर्व सभासद अमरेंद्र सिंह डब्लू, दीपक सिंह, विनय सिंह, गोपाल सिंह, संत यादव, बलिराम चौरसिया, नंदलाल पटेल , रंजीत जायसवाल आदि रहे। ध्यातव्य हो कि ज्ञापन में शामिल सड़कों के निर्माण का मामला काफी लम्बे समय से चर्चा में रहा है। जनहित में इन सड़कों को बनाने की माँग विधायक व सांसद तक से की गई थी । पास होने के बावजूदभी सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा काफी समय तक सड़क निर्माण का कार्य लम्बित रखा गया । यहाँ तक की इन सड़कों के अविलम्ब निर्माण हेतु प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए बुद्धि - शुद्धि यज्ञ तक का आयोजन किया गया । बावजूद इसके सड़क निर्माण का जिन्न अपनी बोतल में ही बंद रहा । जनता की माँग पर ठेकेदार को जनप्रतिनिधियों की चेतावनी भी बेअसर रही । आश्चर्यजनक रुप से इन सड़कों का निर्माण तब कराया गया जब नगर पंचायत की डोर प्रशासक के हाथ में चली गई।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments