बलिया के अमृत भारत रेलवे स्टेशन सुरेमनपुर का हुआ वर्चुअल लोकार्पण
बलिया : अमृत भारत स्टेशन के रूप में चयनित सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण और पुनर्निर्माण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस रेलवे स्टेशन के वर्चुअल लोकार्पण के अवसर पर गुरुवार को आयोजित समारोह को विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए
बलिया के लोकसभा सांसद सनातन पांडे ने ने कहा है कि देश के विकास के प्रति प्रधानमंत्री के विचार पवित्र हैं मनसा साफ है किंतु अधिकारी निष्ठा पूर्वक कार्य नहीं कर रहे हैं । रेलवे के कार्य में अधिकारियों से निष्ठा पूर्वक जनहित को ध्यान में रखकर कार्य करने का आग्रह किया है। रेवती स्टेशन का दर्जा समाप्त कर हाल्ट स्टेशन घोषित करने के निर्णय पर क्षोह व्यक्त करते हुए मंचासीन भाजपा के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के साथ मिलकर संयुक्त प्रयास कर रेवती को पुनः स्टेशन का दर्जा दिलाने का सुझाव दिया कहा कि आज भी बलिया से दिल्ली जाने में 20 घंटे व कोलकाता जाने में 18 घंटे समय लग रहा हैं मैं इस मंच के माध्यम से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव व रेलवे के अधिकारियों से कोलकाता और दिल्ली के लिए तेज गति की ट्रेन चलाने की मांग की कहा कि ट्रेन ऐसी होनी चाहिए जो बलिया से रात में खुले सुबह दिल्ली पहुंच जाए बलिया से रात में खुले सुबह कोलकाता पहुंच जाए इसके लिए हम सब लोगों को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है बलिया रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण मैं भ्रष्टाचार का रूप लगाते हुऎ बलिया स्टेशन का गुम्बद ध्वस्त होने का मामला उठाते हुए रेल के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने सभी लम्बी दूरी की ट्रेनों में किसान डिब्बा लगाने की मांग की कहां की बलिया का सत्तू बलिया का दूध उत्पादन देश के महानगरों में किसानों को लाभकारी मूल्य मिले इसके लिए ट्रेनों में किसान डब्बा लगना चाहिए ताकि किसान अपना उत्पादन आसानी से महानगरों में ले जाकर बेच सके किसानों के समृद्धि के बिना देश आर्थिक व सामरिक रूप से समृद्ध नहीं हो सकता इसके लिए हम सब लोगों को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। पूर्व सांसद ने बकुल्हा रेलवे स्टेशन के पास खाली पड़े रेलवे के जमीन में यार्ड बनाने के अपने पुराने प्रस्ताव को दोहराते हुए कहा कि याद बन जाने से क्षेत्र में परोक्ष प्रत्यक्ष रूप से उद्योग धंधे बढ़ेंगे लोगों को रोजगार मिलेंगे। उन्होंने कहा मुझे जो कुछ भी हो पाएगा जनपद के लिए करने को तैयार हूं।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा की बलिया के विकास में राजनीति नहीं होनी चाहिए विकास राजनीति से ऊपर है हम सब लोग मिलकर के बलिया का विकास करेंगे। उन्होंने लोकसभा सांसद सनातन पांडेय के रेवती को स्टेशन का दर्जा बहाल करने की मांग को जायज ठहराते हुए कहा की बलिया संसदीय क्षेत्र में ताजपुर डेहमा व रेवती को रेलवे ने हाल्ट घोषित किया है इन दोनों को स्टेशन का दर्जा दोबारा बहाल करने के लिए मैंने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से बात की उन्होंने भरोषा दिया है कि जल्द ही इन दोनों हाल्ट बने स्टेशनों को पूर्ण स्टेशन का दर्जा बहाल हो जाएगा। नीरज शेखर ने कहा कि भारत की सर्वाधिक जनता ट्रेनों से यात्रा करती है मैंने रेल मंत्री से सभी ट्रेनों में जनरल डब्बा बढ़ाने का आग्रह किया है जिसपर रेलमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। राज्यसभा सांसद ने कहा बकुल्हा रेलवे स्टेशन का नाम जयप्रकाश नगर होगा इसके लिए रेलवे ने अपनी सहमति दे दी है इसका पत्रावली रेल मंत्रालय से गृह मंत्रालय में अग्रिम कार्यवाई के लिए भेजी जा चुकी है। नीरज शेखर ने मोदी सरकार के उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा की डबल इंजन के सरकार में देश प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है उन्होंने जनता जनार्दन से रेलवे स्टेशन को साफ सुथरा रखना व रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा करने का आग्रह किया कार्यक्रम में मौजूद। मुख्य इंजीनियर नंदलाल ने बताया 12 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से अमृत भारत योजना के अंतर्गत सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण किया गया है अभी कुछ कार्य शेष है जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मौजूद सहायक मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव ने अतिथियों को तुलसी के पौधे प्रदान कर अंगवस्त्रम ओढा कर सम्मानित किया । मंचासीन भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर पांडेय, अरविंद सिंह सेंगर, विनायक मौर्या का भी रेल अधिकारियों ने अंगवस्त्रम से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के कार्यालय अधीक्षक अमन श्रीवास्तव ने किया जबकि वही दूसरी तरफ भाजपा नेता श्यामसुंदर उपाध्याय, पदुम प्रसाद गुप्त, प्रशांत उपाध्याय, दुर्गविजय सिंह झल्लन, अरुण सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा व मोदी सरकार के पक्ष में जमकर नारेबाजी की । वाराणसी से आई लोकगीत गायिका महुआ बनर्जी ने मंच पर लोकगीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान से 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण किया गया जिसमें सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल था प्रधानमंत्री के संबोधन को सुरेमनपुर में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों ने वर्चुअल देखा व सुना । इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश के लिए कई विकास योजनाओं की बात करते हुए कहा मैं और मेरी सरकार विकसित भारत संकल्पित है जिसका मौजूद लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया।
बाकी कार्य शीघ्र पूरे होंगे : वरिष्ठ मुख्य वाणिज्य प्रबंधक
बैरिया (बलिया) : सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण कार्यो को बिना पूरा कराये स्टेशन का लोकार्पण कराया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। कोच डिस्प्ले में साफ्टवेयर लोड करने का कार्य अभी बाकी हैं वही विकलांग यात्रियों के लिए रैम्प का ना बनना, लिफ्ट का कार्य अधूरा पड़ना, पूछताछ कार्यालय का शुरू ना होना यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हैं। कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आईसी सुभाष ने बताया वर्चुअल लोकार्पण का डेट ऊपर से तय हो जाने के कारण कुछ कार्य अधूरा होने पर भी लोकार्पण कार्य कराया गया जल्द ही बाकी कार्य पूरा करा लिए जाएंगे।
By- Dhiraj Singh
No comments