बिजली की दुर्व्यवस्था को लेकर सीबी मिश्र के आवास पर रविवार को शाम 4 बजे बैठक, सीबी मिश्र ने क्षेत्रीय जनता से पहुँचने का किया आग्रह
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन के स्पष्ट एवं कड़े निर्देशों के पश्चात भी बैरिया में अधिशासी अभियंता के कार्यालय खोलने में जान बूझकर विलम्ब,मुख्यालय पर अधिकारियों का न रहना,लचर और अघोषित विद्युत कटौती के विरुद्ध आम नागरिकों की एक निर्णायक बैठक सी बी मिश्र के आवास शिवानंद सदन बैरिया रानीगंज रोड(चम्पासती) पर 15.06.25 दिन रविवार को अपरान्ह 4 बजे आहूत की गई है।
सीबी मिश्र ने क्षेत्र के समस्त नागरिक बन्धुओं,एवं पत्रकार बन्धुओं से उक्त बैठक में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
By- Dhiraj Singh


No comments