बैंक में पैसा जमा करने गए बैंक ग्राहक का झोला काटकर बदमाशों ने निकाले 40 हजार रुपये, एक सप्ताह बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाने में लिखा गया एफआईआर
बलिया : एक सप्ताह पूर्व सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा रानीगंज में मिर्जापुर मानिक छपरा निवासी हीरालाल वर्मा का झोला काटकर 40000 रुपये निकालने के मामले में घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओमवीर सिंह के आदेश पर बैरिया पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
विगत 13 जून को हीरालाल वर्मा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा रानीगंज में 40000 हजार झोले में रखकर जमा करने गए थे। जहां अज्ञात व्यक्तियों ने झोले को चाकू से काटकर 40000 हजार रुपये निकाल लिया। इस बाबत पीड़ित द्वारा शाखा प्रबंधक से गुहार लगाई। तब सीसीटीवी कैमरा देखा गया तो उसमें तीन लोग हीरालाल को बातों में उलझा कर चाकू से झोला काट रहे थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक व बैरिया थाने में तहरीर दिया।तब सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज हुआ। प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
By- Dhiraj Singh
No comments