टीएस बंधा के वशिष्ठनगर ढाला से गोपालनगर जाने वाले 5 किलो मीटर लंबे संपर्क मार्ग पर 400 मीटर तक हुआ है मिट्टी का कार्य
रेवती (बलिया)। टीएस बंधा के वशिष्ठनगर ढाला से गोपालनगर जाने वाला 5 किलो मीटर लंबा संपर्क मार्ग कच्चा व कटा फटा है। फ्लड ज़ोन में होने से प्रति वर्ष सरयू नदी की बाढ़ से संपर्क मार्ग कट फट गया है। क्षेत्रवासियों को खेती किसानी से लगाए गोपालनगर दियरांचल के वशिष्ठनगर, मानगढ, अधिसुझवा आदि गांवों में आने जाने का एकमात्र कच्चा रास्ता है। बाढ़ के दिनों में गोपालनगर जाने के लिए सुरेमनपुर के रास्ते आने जाने पर 18 कि मी की परिक्रमा करनी पड़ती है। वशिष्ठनगर ढाला के समीप क्षतिग्रस्त पुलिया बन गई है किन्तु संपर्क मार्ग पर देवपुर मठिया तक 400 मीटर तक मिट्टी का कार्य हुआ है। शेष जहां, जहां संपर्क मार्ग कट्टा फटा है। मिट्टी डालने का कार्य किया गया है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजकिशोर यादव ने बताया कि इस संपर्क मार्ग का ऊंचीकरण के साथ पीचिंग का कार्य पूरा हो जाए तो आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन सुगम हो जाऐगा।
पुनीत केशरी
No comments