खड़ंजा उखाड़ने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
हल्दी, बलिया । स्थानीय ग्राम सभा के हरिजन बस्ती वार्ड नंबर 12में 22वर्ष पुराना खड़ंजा उखाड़कर लगभग डेढ़ फुट सड़क की जमीन जबरजस्ती कब्जा करने वाले लोगों के विरुद्ध ग्राम विकास अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने इलाकाई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
खंड विकास अधिकारी बेलहरी के अग्रसारित शिकायती पत्र जो ग्राम विकास अधिकारी ने लिखित रूप से अवगत कराया है कि हल्दी हरिजन बस्ती वार्ड नंबर 12 निवासी श्री राम पुत्र राम सागर राम, अजय राम पुत्र श्री राम,बबलू पुत्र श्री राम,बसंत पुत्र श्री राम,मनोज पुत्र श्री राम द्वारा 15जून25को वर्ष 2003में लगाए गए खड़ंजा को जबरजस्ती उखाड़कर लगभग डेढ़ फुट सड़क की सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है जो सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग किया गया है। स्थानीय पुलिस ने संबंधित धारा में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments