अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर "एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग कार्यक्रम" का हुआ आयोजन
रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत स्थित दुलेश्वरी सुखदेव (डीएस) मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में 21 जून को 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग' कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को योग,प्राणायाम एवं ध्यान मुद्रा के विविध स्वरूपों से परिचित कराते हुए उनका अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर उन्हें आधुनिक जीवन शैली में योग का महत्व एवं उसकी उपयोगिता से परिचित भी कराया गया। उत्तर प्रदेश शासन एवं जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के निर्देशानुसार सुबह आठ बजे से आठ बजकर दस मिनट तक सूर्य नमस्कार योग मुद्रा के अंतर्गत सूर्य नमस्कार के 12 विविध स्वरूपों का अभ्यास भी कराया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीलाल साहब पटेल के निर्देशन में समस्त कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments