Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्यालय के विलय के विरोध में उतरे ग्रामीण, बीइओ के माध्यम से बीएसए को सौंपा पत्रक

 

 




गड़वार (बलिया) कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों को बंद कर वहां के बच्चों को नजदीकी परिषदीय विद्यालय में मर्ज करने की नीति का ग्रामीणों ने विरोध किया।

सोमवार को ब्लॉक गड़वार के महाकरपुर के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय परिसर में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और स्कूल बंद न करने की मांग की।

ग्राम प्रधान कनक पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें स्कूल को मर्ज करने के प्रस्ताव का अभिभावकों ने कड़ा विरोध किया। कहा कि महाकरपुर विद्यालय में 50 बच्चे आते हैं। स्कूल को बंद कर गांव से डेढ़ किमी दूर चांदपुर गांव मे मर्ज किया जाना उन्हें मंजूर नहीं है। प्रधान श्रीमती पाण्डेय ने बताया कि चयन प्रक्रिया से पहले ग्राम प्रधान,शिक्षा समिति के सदस्य से बात करना जरूरी होता है, जब कि महाकरपुर के लोगों को बिना विश्वास में लिए ही दूसरे विद्यालय पर विलय किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से बीएसए को संबोधित प्रार्थना पत्र देकर विद्यालय बंद न करने की मांग की है। बैठक में शिक्षा समिति के अध्यक्ष अश्विनी दुबे,गंगा सागर यादव,नंदलाल यादव,ओम प्रकाश पाण्डेय,राजकुमार पाण्डेय,नीरज दुबे, रामनारायन यादव, अभय नारायन पाण्डेय,बंगाली राम,बब्लू आदि उपस्थित रहे।

उधर, बीईओ गड़वार विशाल यादव ने बताया कि शासन का आदेश है कि जहां छात्रों की कम संख्या है। उन विद्यालयों को पास के दूसरे स्कूलों में मर्ज किया जाए। अगर ग्रामीणों को दिक्कत है तो उनकी बात को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments