Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दूसरे दिन घटना स्थल से 200 मीटर पूरब मिला नदी में डूबे युवक का शव

 



रेवती (बलिया) सरयू नदी में डूबे झरकटहा ग्राम निवासी 20 वर्षीय मंदीप ठाकुर का शव दूसरे दिन 24 घंटे के अंदर घटना स्थल से 200 मीटर पूरब एनडीआरएफ को तलाशी के दौरान मिला। थाना के एस आई ऋषिकेश गुप्ता की देखरेख में भोजछपरा ग्राम के आधा दर्जन से अधिक गोताखोर शनिवार की शाम से रविवार की सुबह तक शव की तलाशी के लिए नदी में गोता लगाते रहे। रविवार को मौके पर पहुंची एनडीआरएफ 11वीं वाहिनी वाराणसी के इंस्पेक्टर रामयज्ञ शुक्ला व सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह के नेतृत्व में 17 सदस्यीय टीम द्वारा लगातार दो घंटे के प्रयास के बाद घटना स्थल से 200 मीटर पूरब नदी से बरामद किया गया। शनिवार की शाम मंदीप ठाकुर गांव के ही पड़ोस के दो युवकों बसंत ठाकुर व लालू ठाकुर के साथ साईकिल से नवकागांव के दीनानाथ के डेरा के समीप सरयू नदी में स्नान कर रहा था। इसी बीच मंदीप गहरे पानी में चला गया। जबकि उसके साथ के साथी युवक बच गए। मंदीप से बड़ा एक भाई संदीप व उससे छोटा कुलदीप दो भाई हैं। घटना के बाद मृतक की माता मीना देवी का रोते रोते बुरा हाल है।


पुनीत केशरी

No comments