Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीबीएसई द्वारा आयोजित हैंडबॉल ईस्ट जोनल चैंपियनशिप में लहराया सनबीम का परचम





बलिया : स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। शरीर को स्वस्थ रखने में खेल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शिक्षण प्रणाली के अंतर्गत भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल को अनिवार्य किया गया है।


बलिया स्थित सनबीम स्कूल अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव ही कर्तव्यबद्ध रहता है, जिसका प्रमाण विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा मिलता है।

बता दें कि विद्यालय के क्रीडार्थियों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित  हैंडबॉल ईस्ट जोनल चैंपियनशिप में अपने सर्वोत्तम प्रदर्शन द्वारा   अंडर 17 बालिका वर्ग में  द्वितीय स्थान (रजत पदक) तथा अंडर 14 ,अंडर 19 बालक वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय


तथा जनपद का नाम रोशन किया।


वाराणसी स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल में  24 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित इस प्रतियोगिता   में बालक एवम बालिका वर्ग के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बालिका वर्ग U -17 की टीम  ने  द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बालक U-14 तथा U-19 वर्ग में  खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के कारण बालिका वर्ग की खिलाड़ी रितिका सिंह को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तथा बालक वर्ग से आर्यन तिवारी को बेस्ट कीपर ,अभिनंदन यादव को बेस्ट स्कोरर के अवॉर्ड  से नवाजा गया। 

इन सभी खिलाडियों को विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया गया।


खिलाडियों के प्रदर्शन और टीम की सफलता की खबर सुनकर समूचे विद्यालय में खुशी की लहर छा गई। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय तथा सचिव अरूण कुमार सिंह ने टीम एवम उनके प्रशिक्षक मनोज पांडे को बधाई ज्ञापित किया। विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने इस सफलता के विषय में बताते हुए कहा कि इस सफलता का संपूर्ण श्रेय क्रीड़ार्थियों एवं उनके प्रशिक्षक के कड़ी लगन एवं मेहनत को जाता है। खेलने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रांगण में निरंतर  प्रशिक्षण दिया जाता है। खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए श्री सिंह ने कहा की आज के दौर में शिक्षा के साथ खेल भी अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यह माध्यम है जो बच्चों को तनावमुक्त करता है स्फूर्ति प्रदान करता है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने समस्त टीम को उनके सराहनीय कार्य की बधाई देते हुए निरंतर ऊंची आकांक्षाओं हेतु कर्त्तव्यपरायण रहने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय एडमिनिस्ट्रेटर संतोष चतुर्वेदी, पंकज कुमार सिंह, मनोज पांडे, मिथिलेश यादव, राम यादव ,प्रीति राय ,प्रीति गुप्ता आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।



By- Dhiraj Singh

No comments