Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गंगा में तैर रहा 'आस्था का पत्थर', कोई कर रहा पूजा तो कोई मांग रहा मन्नत

 



गाजीपुर। गाजीपुर के ददरी घाट पर इन दिनों एक पत्थर ने गंगा किनारे का माहौल पूरी तरह बदल दिया है। कारण? यह पत्थर भारी-भरकम होते हुए भी गंगा की लहरों पर तैर रहा है!


वाराणसी की ओर से बहकर आया यह पत्थर अब लोगों की श्रद्धा और आश्चर्य का विषय बन गया है। घाट पर आने वाला हर शख्स पहले तो पत्थर को देख चौंकता है, फिर हाथ जोड़कर उसकी पूजा करने लगता है।


कुछ महिलाएं तो पूजा की थाली और अगरबत्ती लेकर वहां पहुंच रही हैं। किसी ने मन्नत मांगी तो किसी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की।


स्थानीय लोगों ने इस तैरते पत्थर को रस्सी से बांध दिया है ताकि यह बह न जाए। अब यह पत्थर सिर्फ एक भौतिक वस्तु नहीं, आस्था और रहस्य का प्रतीक बन चुका है।


वैज्ञानिक नजरिए से देखा जाए तो यह प्यूमिस स्टोन हो सकता है — एक ज्वालामुखी से निकला झांवा पत्थर जो अपनी हल्की संरचना के कारण पानी में तैरता है। पर जब बात आस्था की हो, तो विज्ञान भी कुछ पल को रुक जाता है।



By- Dhiraj Singh

No comments