Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

"एक कॉल आया... फिर उज्ज्वल गायब हो गया" — मां की आंखों में बेटे के इंतज़ार की तड़प




आजमगढ़। बुधवार की दोपहर उज्ज्वल राय रोज़ की तरह घर से बाहर निकला था। किसी को क्या पता था कि यह उसका यूँ अचानक गायब हो जाना पूरे परिवार की नींद और चैन छीन लेगा।


अराजीबाग मोहल्ले में रहने वाली पूजा राय की ममता तब से बेचैन है जब उनका 13 वर्षीय बेटा उज्ज्वल रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। पूजा बताती हैं कि बेटे के लापता होने से कुछ ही देर पहले किसी बच्चे का कॉल आया था। उसी के बाद उज्ज्वल ने घर छोड़ दिया और फिर लौटकर नहीं आया।


पूरे दिन रिश्तेदारों, दोस्तों और आसपास के इलाकों में ढूंढने के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो मजबूर मां ने नगर कोतवाली में तहरीर दी और अपहरण की आशंका जताई।


पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। मोहल्ले के लोगों से पूछताछ भी जारी है। एसपी सिटी मधुबन सिंह के अनुसार, फिलहाल परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है, पर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पूजा राय की बस एक ही गुहार है — "मेरा बच्चा सलामत वापस आ जाए।"


डेस्क

No comments