ठगी से टूटी उम्मीद, फिर पुलिस ने लौटाया भरोसा 24 घंटे में मिले पूरे 3.58 लाख रुपये
जौनपुर। "सब कुछ खत्म हो गया था... पर पुलिस ने उम्मीद लौटा दी।"
भैसा गांव निवासी धर्मेंद्र गुप्ता की आवाज में राहत की झलक साफ महसूस की जा सकती थी, जब उनके खाते से धोखे से निकाले गए पूरे 3.58 लाख रुपये महज 24 घंटे में वापस आ गए।
15 जुलाई की शाम एक फोन कॉल ने उनका सारा चैन छीन लिया। एक्सिस बैंक के रिवॉर्ड प्वाइंट की झांसे में आकर धर्मेंद्र फर्जी वेबसाइट पर क्लिक कर बैठे और पल भर में 3.58 लाख रुपये उड़ गए।
पर जैसे ही उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल और थाने में शिकायत की, जौनपुर साइबर क्राइम पुलिस एक्टिव मोड में आ गई। क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह और शुभम वर्मा के नेतृत्व में टीम ने बैंक और पेमेंट मर्चेंट से समन्वय स्थापित किया और एक-एक सेकंड कीमती मानते हुए काम किया।
और नतीजा? अगले ही दिन शाम तक पूरा पैसा सुरक्षित वापस उनके खाते में।
धर्मेंद्र गुप्ता ने भावुक स्वर में जौनपुर पुलिस का आभार जताया और कहा – "अगर हर ठगी के बाद ऐसे त्वरित एक्शन हो, तो अपराधियों के हौसले खुद-ब-खुद पस्त हो जाएंगे।"
By- Dhiraj Singh
No comments