मां से मामूली तकरार के बाद सत्यम ने हमेशा के लिए थाम लिया मौन, सुल्तानीपुर गांव में पसरा मातम
बलिया । मां से कहासुनी हुई थी... शायद कुछ ही पल की नाराज़गी थी... लेकिन 12 वर्षीय सत्यम ने ऐसा फैसला कर लिया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी।
शुक्रवार की शाम रसड़ा थाना क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव की यह घटना पूरे गांव को स्तब्ध कर गई, जब सत्यप्रकाश गोंड का बेटा सत्यम अपने ही कमरे में फांसी पर लटका मिला।
बताया जा रहा है कि सत्यम का अपनी मां से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मां घर से बाहर गई थी, और इस बीच सत्यम ने कमरे का दरवाजा बंद कर खुद को फंदे के हवाले कर दिया।
जब तक परिजन कुछ समझ पाते, बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस असमय मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। एक मासूम के मन की पीड़ा इतनी गहरी थी, जिसे कोई समझ न सका। थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
By- Dhiraj Singh
No comments