सावन तीसरे सोमवार को मन्दिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, विशाल भंडारे का आयोजन
मनियर, बलिया। सावन के तीसरे सोमवार के दिन विभिन्न मंदिरों एवं देवालयों में पूजा करने वालों की सुबह से भीड़ लगी रही। जगह-जगह मंदिरों पर लोगों ने पूजा अर्चना की। वही नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि/ भूमि विकास बैंक बांसडीह के चेयरमैन कुंवर विजय सिंह पप्पू के द्वारा बलदाऊ जी सेवा सदन निकट (बिहारी जी मन्दिर /शंकर जी मन्दिर) पर सहयोगियों के साथ विसाल भंडारा का आयोजन कराया गया जहां लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया व महिलाओं ने बिहारी जी के मन्दिर में महिलाओं द्वारा शिवचर्चा भी किया गया । वहीं गंगापुर शिव मंदिर, बुढ़वा शिव मंदिर ,बांड़ी दास के मठिया शिव मंदिर, धसका, बिशुनपुरा, मानिकपुर, नवका ब्रह्म, सतकु ब्रह्म, नाथ बाबा आदि देवालयों के मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना की। मंदिर में पूजा करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। यही नहीं महिलाओं ने घूम घूम कर अधिकांश मंदिरों पर पूजा अर्चना की ।इस मौके पर क्षेत्र में चहल-पहल की स्थिति रही ।शान्ति व्यवस्था प्रदान कायम रखने के लिए हर मन्दिरों पर पुलिस बल मौजूद रही।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments