पीस कमेटी की बैठक में महाबीरी झंडा जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में हुई आवश्यक चर्चा
रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना परिसर में एडीशनल एसपी कृपाशंकर दक्षिणी की अध्यक्षता में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में नागपंचमी पर्व पर आयोजित होने वाली महाबीरी झंडा जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई। अपने संबोधन में एडीशनल एसपी ने कहा कि जूलुस में किसी प्रकार का अस्त्र शस्त्र लेकर नही चलना है। डीजे का साउंड तय मानक के अनुरूप रहे। समय व निर्धारित रूट का ध्यान रखेंगे। कोई नई परंपरा नही शुरू करना है। किसी प्रकार की गड़बड़ी के लिए कमेटी के अध्यक्ष व वालिंटियर जिम्मेदार होगे। कमेटी के सदस्यों की जिम्मेदारी व सहयोग से ही जुलूस सफल हो पायेगा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व पीएसी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। अखाड़ेदार राजा चौधरी,भोला ओझा, कौशल तुरहा,घूरा राजभर ने जुलूस निकलने से पूर्व साफ सफाई, बिजली के लूज तारों को टाईट करने, शराब की दुकानों को बंद रखने आदि के संबंध में अपने विचार रखा। बैठक में सीओ बैरिया फहीम कुरैशी, थानाध्यक्ष संजय कुमार,एस आई आशुतोष मद्धेशिया, बिजली विभाग के जेई आंनद विन्द, नगर पंचायत कर्मी शेषनाथ साहनी के अलावा भाजपा नेता मांडलू सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि शमीम अहमद, पूर्व सभासद ए के केशरी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments