Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वच्छता सर्वेक्षण में मंडल में नगर पंचायत रेवती अव्वल

 


रेवती (बलिया) । जनपद बलिया की नगर पंचायत रेवती ने केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छता सर्वे की रेटिंग में 8948 अंक प्राप्त कर मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर 20 से 50 हजार की जनसंख्या वाले कुल 1585 निकायों में 131वाँ तथा प्रदेश स्तर पर 20 से 50 हजार की जनसंख्या वाले कुल 329 निकायों में 42वाँ स्थान प्राप्त किया है।

अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम ने बताया कि पिछले वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पंचायत रेवती को राष्ट्रीय स्तर पर 3990 निकायों में 1775वाँ स्थान तथा प्रदेश स्तर पर 590 निकायों में 334वाँ स्थान प्राप्त हुआ था। इस बार नगर पंचायत रेवती ने पिछली रैंक में काफी सुधार किया है।  जिला कार्यक्रम प्रबंधक एसबीएम हिमांशु केशरवानी ने बताया कि इस वर्ष नगर पंचायत रेवती को ओडीएफ++ प्रमाणीकरण में सफलता कर दोहरी सफलता अर्जित की है। मंडल में प्रथम स्थान आने पर अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय 'कनक ' ने नगर पंचायत की बड़ी उपलब्धि बताते हुए इसका पूरा श्रेय सभासदों, अधिकारी, कर्मचारियों सहित विशेष रूप से नगर वासियों को दिया तथा  अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिश्रम की सराहना की।



पुनीत केशरी

No comments