संदिग्ध परिस्थिति में युवक के जबड़े में लगी गोली, रेफर
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया डेरा पर निवासी युवराज सिंह उर्फ यश सिंह 19 वर्ष पुत्र हरेंद्र सिंह को बुधवार दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में जबड़े में गोली लग गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल युवराज सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
गोली कब कहां और कैसे लगी इस पर परिवार के लोग अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं। वही सोनबरसा के चिकित्सक डॉक्टर काजिम ने बताया कि घायल युवराज के टोढ़ी में गोली फसी हुई है जिसे निकालने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहां सिटी स्कैन भी करने की व्यवस्था है खतरे जैसी कोई बात नहीं है। वही घायल का बयान लेने के लिए सदर अस्पताल पहुंची पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायल युवक से पूछताछ का प्रयास किया किंतु वह कुछ भी नहीं बता पाया। गोली चलने की घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकार बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी, प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह अपने पूरे दलबल के साथ पहुंचे परिजनों से जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया किंतु पुलिस को भी किसी ने कुछ भी नहीं बताया परिजनों ने इस घटना के प्रति अनभिज्ञता जताई।
इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि परिजन या घायल नहीं बता पा रहे हैं की गोली कैसे लगी है ना इस संदर्भ में परिवार द्वारा कोई तहरीर दिया गया है बावजूद इसके पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है जांचोपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
By- Dhiraj Singh
No comments